Canada plane crash: Corona Warriors के सम्मान में उड़ान भरने वाला Plane crash | वनइंडिया हिंदी

2020-05-18 172

A Canadian aerobatic jet performing a flyover to boost morale during the coronavirus pandemic has crashed into a neighbourhood, killing one crew member. The crash left debris scattered in the streets near the airport in Kamloops, 418 kilometres north-east of Vancouver, seriously injuring another crew member and setting a house on fire.

कनाडा की वायु सेना का एक विमान आवासीय क्षेत्र में क्रैश हो गया है। जिससे एक पायलट की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य क्रू मेंबर घायल बताया जा रहा है। ये जेट कनाडा में कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों को सलाम करने के लिए उड़ाए गए थे। तभी इनमें से एक विमान क्रैश होकर ब्रिटिश कोलंबिया स्थित कम्लूप्स में एक घर से जाकर टकरा गया। विमान जैसे ही क्रैश होकर नीचे की ओर गिरा तभी एक पायलट उसमें से निकलने में कामियाब रहा, जो फिलहाल घायल है।

#Canada #PlaneCrash #OneindiaHindi

Videos similaires